महिला पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, फसल मुआवजे के बदले मांगे थे इतने रुपए

आगर मालवा| अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने के लिए रिश्वत की मांग करना महिला पटवारी को महंगा पड़ गया| उज्जैन लोकायुक्त ने किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया| मुआवजे के लिए रिश्वतखोरी का पहला मामला जिले में सामने आया है| लोकायुक्त की टीम में डीएसपी ठाकुर के साथ टीआई राजेन्द्र वर्मा एवं पारसकुमार, रमेश डावर व दो महिला आरक्षक सहित आठ सदस्य शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे बडौद तहसील की महिला पटवारी पूनम मारू को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है । महिला पटवारी आगर की मूलनिवासी है।  फरियादी सुजानसिंह निवासी रलायती बड़ौद की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई। लोकायुक्त पुलिस ने किसान सुजान सिंह को सुबह उज्जैन बुला लिया था। टीम उसे साथ लेकर आगर पहुंची और पटवारी के घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया। किसान ने 2 हजार रुपए की राशि दी तो पटवारी ने लेकर दीवान के ऊपर रख दी। सुजान सिंह का इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की| लोकायुक्त पुलिस अपने साथ दो महिला आरक्षक सीमा व सुषमा को साथ लेकर आई थी। पुलिस ने राशि जब्त करने के बाद सारी कार्रवाई पूरी की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News