विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की धरपकड़

illelagl-liquor-caught-by-police

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान के तहत  कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.एम खद्दोत के निर्देश पर अशोकनगर जिले में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 4 मई 2019 को मुंगावली तहसील के ग्राम मिरकाबाद, नईबसात एवं महुआखाडी में संयुक्‍त रूप से दबिश दी गई। इस कार्यवाही में 72 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व करीबन 315 लीटर लाहन जप्‍त किया। मौके पर  हाथ भट्टी मदिरा बनाने की जलती हुई भट्टी पाई गई। लाहन को लाने में असमर्थता के कारण मौके पर ही नष्‍ट किया गया। आबकारी बल को देखकर आरोपी फरार हो गए । महिलाएं मौके पर पाई गई। आरोपी विमला बाई पति शंकरलाल बागडी मीरकाबाद, धापोबाई पति राधेश्‍याम मोगिया महुआखाडी के विरूद्ध मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्‍त सामग्री का अनुमानित मूल्‍य 22 हजार 950 रूपए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News