खबर पर मुहर : हटाए गए भिंड कलेक्टर छोटे सिंह, इस आईएएस को मिली कमान

-Bhind-Collector-chote-singh-removed-by-election-commission-

भिंड| गणेश भारद्वाज| ‘एक और कलेक्टर पर भारी पड़ सकती है सलीना सिंह की हंसी ‘…! इस शीर्षक के साथ 8 दिन पहले एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने बड़ी ही प्रमुखता से यह बात लिखी थी कि निर्वाचन आयोग कलेक्टर छोटे सिंह से बेहद नाराज है और उन्होंने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उनको जमकर फटकार भी लगाई है इसी वजह से आचार संहिता लगने के बाद सबसे पहले यदि किसी कलेक्टर पर कार्रवाई होगी तो वह भिंड कलेक्टर पर होगी | शनिवार को आयोग के निर्देश पर भिंड कलेक्टर को हटा दिया गया है| छोटे सिंह को मंत्रालय अटैच किया गया है, अब डॉ विजय कुमार जे भिंड के नए कलेक्टर होंगे| 

दरअसल, भिंड में अटेर उपचुनाव के दौरान वीवीपैट मशीन से केवल कमल का फूल चिन्ह वाली पर्चियां निकलने का बिना सिर पैर का मामला एक बार फिर गरमा गया है| अप्रैल 2017 में कमल के फूल वाली पर्चियां निकलते हुए दिखाई देने पर मजाक में तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह का हंसकर पत्रकारों को थाने में विठलवा देने की धमकी देना इतना महंगा पड़ा कि तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को आयोग ने हटा दिया था। मामला वही खत्म हो गया 15 दिन हटने के बाद कलेक्टर एसपी की बहाली भी कर दी गई ।लेकिन वीवीपैट मशीन से कमल के फूल वाली पर्ची निकालने का मामला अधिकारियों के लिए आज भी सिरदर्द बना हुआ है| हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में जब राष्ट्रीय चुनाव आयोग के सचिव श्री जैन ले रहे थे तो उन्होंने भिंड के कलेक्टर छोटे सिंह से सवाल कर दिया कि आपको अटेर उपचुनाव के दौरान हुआ वीवीपैट के मामले के बारे में क्या जानकारी है? तो श्रीमान कलेक्टर महोदय कुछ जवाब ही नहीं दे सके, इसके अलावा चुनाव की तैयारियों को लेकर किए गए अन्य प्रश्नों का जवाब देने में भी श्रीमान कलेक्टर महोदय लगभग निरुत्तर से ही दिखाई दिए। इस बात को लेकर आयोग के सचिव महोदय बेहद खफा हो गए और खबर तो यहां तक है कि सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से बाहर निकाल कर कलेक्टर साहब को लताड़ भी लगाई गई, कलेक्टर साहब बगलें झांकते हुए दिखाई दिए। ऐसा नहीं है कि यह मामला किसी एक कमरे की चारदीवारी में ही था, मामला हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का था तो पूरे प्रदेश के अधिकारी इस बात को देख रहे थे लेकिन बात निकलकर बाहर मीडिया तक नहीं आई। दो रोज बात धीरे-धीरे कुछ अधिकारियों की सुगबुगाहट से यह बात बाहर निकल कर आई कि भिंड कलेक्टर छोटे सिंह की चुनाव आयोग के सचिव महोदय के द्वारा जमकर खिंचाई की गई और लताड़ लगाई गई। चुनाव आयोग के इतने ज्यादा खफा के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनका हटना तय है| वैसे  कलेक्टर श्री सिंह को भिंड में पदस्थ हुए 2 महीने से अधिक का समय हुआ था उनकी कार्यशैली से भी यहां का जनमानस बेहद खफा थे, इसी बीच में भिंड नगरपालिका की जो स्वच्छता के मामले में रेटिंग 100 अंक घटकर आई है वह भी चिंता का विषय है । भिंड में चाहे सीवर के निर्माण का मामला हो चाहे जनता की अन्य मूलभूत सुविधाओं या परेशानियों का मामला ।  श्रीमान कलेक्टर महोदय हर मामले से दूरी बनाए हुए दिखाई देते हैं और बदले में मीडिया के प्रश्नों पर जवाब बस इतना कह देते थे कि हमें तो शासन जो कहेगा बस वही करना है उसके अलावा कुछ भी नहीं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News