कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल -मृतक, भूमिहीन, बाहरी किसानों को कैसे दिया ऋण ?

-Congress-leader-raised-questions---How-did--landless

भिण्ड| जय किसान ऋण माफी योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो व दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए उक्त मांग आज पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश दुबे ने करीब 1 सैकड़ा किसानों के साथ जाकर कलेक्टर छोटे सिंह से की|  रमेश दुबे ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए जिला कलेक्टर से कहा कि जिन किसानों पर एक विश्वा भी जमीन नहीं है जिनकी कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा जो लोग उस गांव में निवासी नहीं करते व एक ही व्यक्ति पर 5 बार ऋण निकालने की कार्रवाई गिजुर्रा सोसायटी के द्वारा की गई है | ऐसे लोगों को तुरंत न्याय दिलाया जाए |

रमेश दुबे ने कहा कि उन लोगों के नाम ऋण कैसे निकाला गया व उनके नाम ऋण माफी योजना में कैसे आए, यह एक जांच का विषय है | दुबे ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ अभी तक एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं की गई यह भी एक चिंता का विषय है | रमेश दुबे ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने किसानों का दर्द कम करने के लिए जय किसान ऋण माफी योजना जैसी महत्वपूर्ण थी योजना बनाई थी इसका सही क्रियान्वयन करने की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है | 


About Author
Avatar

Mp Breaking News