नतीजों से पहले ही कांग्रेस में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चर्चा तेज

'Kaun-Banega-CM'-will-be-discussion-start-in-congress--before-the-results

भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल से सत्ता का वनवास भोग रही कांग्रेस को अब वापसी का भरोसा है| प्रदेश में किसकी सरकार होगी यह 11 दिसम्बर को तय होगा| लेकिन नतीजों से पहले ही कांग्रेस को जीत की पक्की उम्मीद है, इतना ही नहीं, पार्टी में अंदरखाने ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ की चर्चा भी जोरो पर शुरू हो गई है| लम्बे समय से इसकी चर्चा चल रही है लेकिन चुनाव से पहले तक हाईकमान के सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करने पर यह चर्चा बंद हो गयी थी| अब सरकार बनने से पहले ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज हो गई है| 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का मुख्य दावेदार माना जा रहा है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा कमलनाथ को सीएम बनाने की मांग कर इस चर्चा को हवा दे दी है| कांग्रेस विधायक निशंक जैन ने कहा है कि सरकार बनने पर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए| मतगणना से पहले सभी प्रत्याशियों को कमलनाथ ने पीसीसी बुलाया है, जहां बैठक में पहुंचे कई प्रत्याशियों ने कमलनाथ को सीएम बनाने की मांग मीडिया के सामने रखी| वहीं कमलनाथ इस सवाल को टाल गए, उन्होंने कहा कि बस कुछ दिन का और इन्तजार करें, हालाँकि खुद के सीएम बनने की संभावनाओं पर उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा और न ही इंकार किया| वहीं सीएम पद के उम्मीदवारी पर दूसरा बड़ा चेहरा सिंधिया का है, जिनके लिए भी लॉबिंग शुरू हो गई| उनके समर्थक भी सिंधिया को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, पिछले दिनों कोलारस से वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ने सिंधिया के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था| अब भोपाल में फिर उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग की है, उनके साथ में हेमंत कटारे भी सिंधिया को सीएम बनाने की मांग की है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News