सरकार ने नहीं मानी मांगें तो प्रदेश के 3300 डॉक्टर्स देंगे सामूहिक इस्तीफा

भोपाल| मध्य प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं| प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 मेडिकल टीचरों ने 9 जनवरी को सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी शनिवार को सेंट्रल मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक के बाद दी गई है। 

 कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि 10 साल से मांगों को लेकर सिर्फ बैठकों का दौर चल रहा है। हर बार चुनाव के समय सरकारें दावा करती हैं कि डॉक्टरों की समस्यों का समाधान किया जाएगा, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई। डॉक्टर्स 1 जनवरी 2016 से सातावां वेतनमान व विभागीय उच्च स्तरीय वेतनमान की मांग कर रहे हैं। पूर्व में इन्हें एक महीने में मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था। इसकी अवधि समाप्त हो गई, लेकिन मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News