छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मप्र में अलर्ट, यहां मतदान का समय बदला

-Alert-in-madhya-pradesh-after-Naxalite-attack-in-Chhattisgarh

भोपाल। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला होने के बाद मप्र के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बालाघाट लोकसभा सीट  के लिए 29 अप्रैल केा मतदान होना है, सुरक्षा के लिहाज ने पैरामिलिट्री बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। यहां मतदान का समय बदल दिया गया है। 

जिले की लांजी, बैहर, परसवाड़ा विधानसभाओं में नक्सली संवेदनशीलता के बीच मतदान कराने के लिए समय में बदलाव किया गया है। वहीं अतिरिक्त 20 कंपनियां तैनात की जाएंगी। गुरुवार को बालाघाट और मंडला में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक लेने आए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित संवेदनशील मतदान केन्द्रों में निगरानी रखने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग भी किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News