नए सिरे से संगठन में बदलाव करेगी बसपा, जिलों में भी होगा बड़ा फेरबदल

-BSP-will-make-changes-in-the-organization-in-a-new-way-in-mp

भोपाल। मप्र में पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का वोट बैंक तेजी से घटा है। हाल ही में हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बसपा का खराब प्रदर्शन रहा है। चुनाव के नतीजों को देखें तो मप्र में बसपा का जनाधार तेजी से घट रहा है। जिसे बचाने के लिए बसपा नए सिरे से संगठन में बदलाव कर  रही है। संगठन का नया ढांचा तैयार हो रहा है। जिसके तहत प्रदेश को अब आठ जोन में बांटा जाएगा। 

 बसपा सुप्रीम मायावती ने खराब प्रदर्शन के बाद पिछले हफ्ते प्रदेशाध्यक्ष डीपी चौधरी को हटाकर रमाकांत पिप्पल को कमान सौंपी गई। पिप्पल ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जोन प्रभारी एवं प्रदेश प्रभारियों को बुलाया गया था। प्रदेश प्रभारी गौतम और स्टेट कोआर्डिनेटर महेश आर्य ने पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि अब प्रदेश में संगठनात्मक रूप से बड़े बदलाव होंगे। पिप्पल करीब तीन दशक से बसपा संगठन के विभिन्ना पदों पर काम करते रहे हैं।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News