शादियों के सीजन में अटका गेहूं का भुगतान, दरबदर भटक रहा परेशान किसान

-Farmers-troubled-by-non-payment-of-wheat-purchase-in-minimum-support-price-

भोपाल|  समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी के बाद किसानों को भुगतान के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है| शादियों के सीजन में किसानों को जब रकम की सबसे ज्यादा जरुरत है, तब उन्हें खाते में अपनी फसल का भगुतान का इन्जार करना पड़ रहा है| किसानों को उपज का भुगतान तीन दिन के भीतर करने की बात कही जा रही थी, लेकिन दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी हजारों किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा| चुनाव से ठीक पहले किसानों को हो रही समस्या आक्रोश बढ़ा रही है| 

दरअसल, किसानों को फसल का त्वरित भुगतान करवाने के लिए बनवाया गया जस्ट इन टाइम (जेआईटी) सॉफ्टवेयर के चलते यह समस्या आ रही है|  25 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई थी। साढ़े सात लाख मीट्रिक टन गेहूं की बंपर खरीदी के बाद किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है। खरीदी के एक पखवाड़े के बाद सरकारी एजेंसियों ने अब 140 करोड़ रुपए के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन 20 करोड़ रुपए के भुगतान फेल हो गए। अब तक 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदी हो चुकी है पर किसान भुगतान के लिए परेशान हैं। समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी के लिए बने खरीदी केंद्रों पर तेजी से आवक बढ़ रही है, वहीं जिन किसानों ने अपनी फसल तुला दी वो ही भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं, अब जो नए किसान तुलाई करा रहे हैं उनके भुगतान में कितना समय लगेगा यह कोई बताने को तैयार नहीं है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News