सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी यह बड़ी राहत

Avatar
Published on -
-Government's-big-decision

भोपाल| किसानों को अब उपज के भुगतान के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि कृषि उपज मंडियों में उपज विक्रय करने पर उसी दिन अधिकतम दो लाख रुपये का नगद भुगतान तथा इससे अधिक मूल्य होने पर शेष राशि बैंक ट्रांसफर से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 

दरअसल, प्रदेश भर में किसानों को नकद भुगतान की समस्या से जूझना पड़ रहा है| कई मंडियों में किसानों को व्यापारी अभी भी 10 हजार तक नकद दे रहे हैं। शेष भुगतान एनईएफटी और चेकों के माध्यम से किसान के खातों में डाल रहे हैं। इससे किसानों को कई समस्याएं आ रही हैं।  सरकार को ऐसी शिकायत मिल रहीं थी कि आयकर कानून का हवाला देकर किसानों को 10 हजार रुपये तक ही नगद भुगतान किया जा रहा है। कुछ व्यापारियों द्वारा आयकर अधिनियम की आड़ लेकर नगद भुगतान न कर किसानों से उधारी की जाती है और खरीदी गई उपज आगे बेचकर राशि प्राप्त होने पर ही कृषकों को भुगतान किया जाता है। अब शासन ने इस सम्बन्ध में  मंडियों में उपज विक्रय पर उसी दिन दो लाख तक नगद भुगतान के निर्देश जारी किये हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News