MP में “आपकी सरकार आपके द्वार” योजना शुरू करने जा रही सरकार

-Government-is-going-to-launch-Your-Government-Your-Door-scheme-in-MP

भोपाल| प्रदेश में जन समस्याओं के निराकरण और शासन की योजनाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना शुरू करने जा रही है| इसके तहत जिला स्तर पर कलेक्टर प्रत्येक तीन माह के लिये ग्राम भ्रमण और शिविर निर्धारित करेंगे और माह दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर लगवायेंगे, जिसकी जानकारी जिले के सभी जन-प्रतिनिधियों को दी जायेगी। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। इस योजना की शुरुआत एक अगस्त से की जा रही है| 

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, कमिश्नरों, कलेक्टरों को इस बारे में विस्तृत निर्देश भेजे हैं। निर्देशों में कहा गया है कि समय और धन के अप-व्यय को रोकने के लिये गाँव के आकस्मिक भ्रमण और एक समय-सारणी के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविर लगाये जायें। विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये। इन प्रयासों से शासन-प्रशासन को ग्रामीण नागरिकों के अधिक नजदीक ले जाने में आसानी होगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News