मैं नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नही, मुझे किसी पद की जरुरत नहीं : शिवराज

-I-am-not-in-the-race-for-the-Leader-of-the-Opposition--says-shivraj-singh-

भोपाल| बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष चुनने की कवायद अंतिम दौर में है|  रविवार को विधायक दल की बैठक होना है, जिसमे नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान होगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह साफ किया है कि वह नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे|  उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए मेरा नाम नहीं चल रहा है| नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह पार्टी तय करेगी, लेकिन मेरा नाम नहीं है| मैंने पहले ही कहा, मुझे किसी भी पद की आवश्यकता नहीं है, मैं वैसे ही एक नेता हूँ| 

इससे पहले दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं से मुलाकात की।  शिवराज सिंह ने केंद्रीय राजनीति में जाने से इनकार कर दिया है, इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी गुरुवार को दिल्ली में ही थे। उन्होंने भी कई नेताओं के साथ बातचीत की। सूत्र बताते हैं कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के मसले पर दोनों नेता दिल्ली में सक्रिय थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन के साथ ही सत्र की रणनीति तय की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News