आईएएस मीना को मूल संवर्ग में लौटाया, मणिपुर में अभी भी जान काे खतरा

-IAS-Meena-returned-to-the-original-cadre

भोपाल| मध्यप्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के मोहनलाल मीना को मणिपुर-त्रिपुरा संवर्ग के लिए मुक्त कर दिया है। संचालक कृषि मोहनलाल मीना वापस अपने मूल संवर्ग मणिपुर-त्रिपुरा लौटेंगे। केंद्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर सेवाएं मणिपुर-त्रिपुरा संवर्ग को लौटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं अधिकारी को रिलीव करते ही नया विवाद सामने आया है| 

केंद्र ने राज्य सरकार को 31 मार्च को मणिपुर-त्रिपुरा कैडर में वापस भेजने के लिए निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने बुधवार को मीणा को अपने मूल संवर्ग के लिए मुक्त कर दिया| जबकि मणिपुर सरकार ने एसपी-सीआईडी (स्पेशल ब्रांच) की रिपोर्ट दी है कि मीणा को अभी भी जान का खतरा बरकरार है, इसलिए मप्र में उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि एक साल बढ़ाई जा सकती है। इस रिपोर्ट को देखे बिना ही राज्य सरकार ने मीणा की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उन्हें मणिपुर कैडर में लौटने के आदेश जारी कर दिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News