मंत्री के दावेदारों को भी नहीं मिली कुर्सी, शपथ समारोह में सड़क से मंच तक रहीं अव्यस्थाएं

-Incriminations-from-road-to-stage-in-swearing-ceremony-of-kamalnath-

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ समारोह में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। सड़क से लेकर मंच तक प्रशासनिक व्यवस्था में चूक दिखाई दी। शपथ समारोह स्थल जंबूरी मैदान की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर जाम के हालात बने। वहीं समारोह स्थल पर प्रशासन ने अलग-अलग बैठक व्यवस्था की, लेकिन प्रशासनिक ढील की वजह से अव्यवस्था फैली। मंत्री पद की दौड़ में शामिल विधायकों को भी बैठने की जगह नहीं मिली। ज्यादातर व्हीव्हीआईपी को खड़े होकर शपथ समारोह में शामिल होना पड़ा। 

शपथ समारोह पर लोगों के बैठने के लिए प्रशासन ने 25 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की थी। इसके लिए अलग-अलग आमंत्रण पत्र जारी किए गए थे। लेकिन  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियंत्रण करने में प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा। सभी कार्यकर्ता मंच के सामने आ गए। डोम के पीछे लगी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। गलियारों में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। व्हीव्हीआईपी के लिए आरक्षित सीटों को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। मंच से बार-बार आग्रह के बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने कुर्सी खाली नहीं। ऐसे में कई व्हीआईपी को खड़े रहना पड़ा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News