केंद्र को खुश करने शिवराज की तर्ज पर काम कर रही कमलनाथ सरकार

-Kamal-Nath-government-working-on-the-lines-of-Shivraj-for-impress-modi-government-

भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की मोदी सरकार से बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए शिवराज सरक���र की तर्ज पर काम कर रही है। कमलनाथ सरकार ने हाल ही में पेजयल आपूर्ति को लेकर एक फैसला लिया है, जो शिवराज सरकार की तर्ज पर लिया गया है। क्योंकि मोदी सरकार ने पिछले हफ्ते लक्ष्य निर्धारित किया था कि 2024 तक देश के सभी गांवों में जल योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि केंद्र ने अभी इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन मप्र सरकार ने योजना पर काम शुरू करा दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएचई की बैठक में जल्द ही योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में राज्यों में मप्र ही ऐसा राज्य था, जो सबसे पहले केंद्र की योजना के अनुसार काम करता था। शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार के फैसलों के अनुरूप प्रदेश में सबसे पहले कई योजनाओं पर काम शुरू किया था। इसके पीछे मप्र सरकार की रणनीति केंद्र को खुश करने की रही थी। कमलनाथ सरकार भी इसी दिशा में काम कर रही है। मोदी सरकार ने देश के 16 करोड़ ग्रामीण परिवारों को अगले पांच साल के भीतर जल योजनाओं से पानी देने का लक्ष्य तय किया है। बेशक मोदी सरकार ने इसके लिए किसी तरह की योजना तैयार नहीं की है। इससे पहले मप्र सरकार इस योजना पर काम कर रही है। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही मप्र सरकार की ओर से केंद्र को एक प्रिजेंटेशन दिया जाएगा। जो प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में जलआपूर्ति से जुड़ी है। संभवत: मप्र ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा, जो सबसे पहले पेयजल योजना बनाने जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News