1905 किमी सड़कों का जाल बिछाने एनडीबी देगा 3250 करोड़ की मदद

-NDB-will-provide-3250-crores-of-help-for-laying-a-network-of-1905-km-of-roads

भोपाल। प्रदेश में न्यू डेव्हलपमेंट बैंक की वित्तीय सहायता से 3 हजार 250 करोड़ की लागत की 1905 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेगी। इसमें से 1722 किलोमीटर सड़कों, लागत रुपये 2427 करोड़, के निर्माण कार्यों की लोक निर्माण विभाग ने निविदाएँ मंजूर कर ली हैं। शेष 183 किलोमीटर सड़कों, लागत 279 करोड़ रुपये, की निविदाओं की स्वीकृति की कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रदेश में केंद्रीय सड़क निधि योजना में 2324 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण के 46 कार्य प्रगति पर हैं। इस निधि में 183 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष केंद्रीय सड़क निधि के 23 नये कार्यों को मंजूरी दी है। यह कार्य 314 किलोमीटर सड़कों के हैं। इनके लिये विभाग ने 1992 करोड़ रुपये की निविदाएँ स्वीकृत की हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News