मध्य प्रदेश में सपा-बसपा को नहीं किसी से कोई शिकायत

-No-complaint-from-SP-BSP-in-Madhya-Pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की ओर से अधिकारियों एवं एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतें की जा रही है, लेकिन बसपा, सपा एवं किसी अन्य दल को कोई शिकायत नहीं है। चुनाव आयोग में अभी तक 20 शिकायत भाजपा की ओर से दर्ज कराई हैं। जबकि 11 शिकायत लेकर कांग्रेस के नेता पहुंचे हैं। 

राजनैतिक पार्टियों के द्वारा की गई करीब 28 से ज्यादा शिकायतों की अभी भी जांच रिपोर्ट आयोग को नहीं मिली हैं। यह शिकायतें सरकार, बड़े नेताओं और अधिकारियों से जुड़ी हुई हैं। चुनाव के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि कई गंभीर तरह की शिकायतें की जांच रिपोर्ट शासन से आयोग के पास नहीं भेजी जाती हैं, कई शिकायतों को आयोग खुद नस्तीबद्ध कर देता है। विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों ने 668 शिकायतें की थी, जिसमें 561 शिकायतें पर आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन के पास आयोग ने प्रस्ताव भेजा था और 207 शिकायतों की जांच प्रतिवेदन देने के लिए कहा था, लेकिन इनमें से 77 के जांच प्रतिवेदन अभी तक आयोग को नहीं मिले हैं। निराधार शिकायतें के चलते आयोग खुद 130 शिकायतों को नस्तीबद्ध कर दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News