19 फरवरी को पृथ्वी के 356761 किमी. नजदीक होगा सुपरमून

-Sarika-Gharu-science-specialist-told-student-about-super-moon

भोपाल।  विज्ञान संचारक सारिका ने चिनारपार्क में 19 फरवरी को दिखने जा रहे साल के सबसे नजदीकी सुपरमून का दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिये टिप्स दिये। सारिका ने बताया कि 19 फरवरी माघ पूर्णिमा का चांद बहुत खास है। यह न केवल साल का सबसे नजदीकी सुपरमून है बल्कि इतनी पास का सुपरमून अब 21 जनवरी 2023 को होगा। विज्ञान संचारिका सारिका घारू ने बताया कि  पूर्णिमा या अमावस्या को चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी घटते हुये उनके बीच की दूरी से 90 प्रतिशत या 362000 किमी से अधिक नजदीकी हो जाती है तो इसे सुपरमून कहा जाता है। 19 फरवरी को यह दूरी घटकर 356761 किमी रह जायेगी। इसके बाद इससे कम दूरी का सुपरमून 21 जनवरी 2023 को होगा जब यह दूरी 356569 किमी होगी।

सुपरमून माइक्रोमून की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार


About Author
Avatar

Mp Breaking News