दिग्विजय पर शिवराज का वार, ‘बांटने वाली विकृत मानसिकता का समाज देगा जवाब’

भोपाल| सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है| वहीं फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने वालों को सजा देने का सवाल उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है| उन्होंने कहा इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज देगा| 

दरअसल,  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अयोध्या की विवादित जमीन पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सवाल किया है कि बाबरी मस्जिद को ढहाने वालों को सजा कब मिलेगी। दिग्विजय ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी| जिसके बाद दिग्विजय भाजपा के निशाने पर आ गए हैं| पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस ट्वीट पर हमला बोला है| शिवराज ने सोमवार को दिग्विजय सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किया है, ‘मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एकसाथ खड़ा है. प्रत्येक समाज के नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है. ऐसे में समाज में खाई पैदा करने का प्रयास करने वाले तथा समाज को बांटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज स्वयं देगा.’


About Author
Avatar

Mp Breaking News