शिवराज ने किया वन्य प्राणी अधिनियम का उल्लंघन, प्रकरण दर्ज हो : अजय सिंह

-Shivraj-violation-of-Wildlife-Act-in-bandhavgadh-case-to-be-registered--Ajay-Singh

भोपाल| चुनावी थकान मिटाने परिवार संग बांधवगढ़ में छुट्टी मना रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब एक नए मामले में घिर गए हैं| बांधवगढ़ में वन्य प्राणी अधिनियम का उल्लंघन का मामला सामने आया है| नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पर्यटकों के लिए जो नेशनल पार्क में घूमने का तय समय है उसके विपरीत मुख्यमंत्री दोपहर बारह बजे तक बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सपरिवार घूमते रहे।

श्री सिंह ने कहा कि वहां जो पर्यटक आए थे उन्हें समय समाप्त होने के पहले ही पार्क से बाहर कर दिया गया। अजय सिंह का कहना है कि नियमानुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक सुबह 6.30 बजे से 11 बजे तक ही घूमने की अनुमति है। इस समय सीमा पूरे होने के बाद वहां से सभी आम पर्यटकों को बाहर कर दिया गया लेकिन मुख्यमंत्री उसके बाद भी सपरिवार घूमते रहे जो वन्य प्राणी अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन और पद का दुरूपयोग का मामला है। श्री सिंह ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News