EVM पर मचा था घमासान, नतीजों के बाद किसी ने नहीं उठाए सवाल

-The-issue-was-overwhelming-at-the-EVM-no-one-raised-questions-after-the-results

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होने के बाद से लेकर मतगणना से पहले तक कांग्रेस एवं भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाते रहे, लेकिन मतगणना के दौरान जो नतीजे सामने आए हैं उन्हें देखकर किसी भी दल के नेताओं ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए हैं। पिछले पांच साल में ऐसा पहली बार है कि जब किसी दल ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल नहीं उठाए। 

मतदान के बाद से सबसे ज्यादा शिकायतें ईवीएम की छेड़छाड़ की संभावना से जुड़ी मिलीं। प्रदेश कांग्रेस की ओर से ईवीएम में छेड़छाड़ के लिए भाजपा पर आरोप लगाए साथ ही कांग्रेस की शिकायत पर ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी की। सागर, खरगोन, उमरिया जिले मेें मतदान के दो एवं तीन दिन बाद खाली ईवीएम स्ट्रांग रूप में पहुंचने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी की संभावना जताई। इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी पार्टी प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्षों को ईवीएम की सुरक्षा खुद करने का फरमान जारी किया। राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूप में बाहर 24 घंटे पहरा दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News