अल्ट्राटेक सीमेंट ने 90 हेक्टेयर जमीन लेकर 7 आदिवासियों को दिया रोजगार

-Ultratech-Cement-took-90-hectares-of-land-and-gave-employment-to-7-tribals

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ ने उद्योग नीति में स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से रोजगार देने का संशोधन किया है,लेकिन उद्योग नीति के अनुसार स्थानीय लोगों ाके रोजगाार नहीं दे रहे हैं।  अधिसूचित जिले धार के मनावर में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने जो प्लांट स्थापित किया है, उसके लिए आदिवासियों से जमीन ली गई। साथ ही शर्त रखी थी कि कंपनी में 50 फीसदी स्थानीय लोगों को काम दिया जाएगा, लेकिन कंपनी में सिर्फ 7 स्थानीय लोगों को ही नौकरी दी गई है। स्थानीय जनप्रतनिधियों ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया, लेकिन विधानसभा से बाहर निकलकर जनप्रतिनिधि ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया। 

 धार जिले के मनावर में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 3 साल पहले प्लांट स्थापित किया था। इसके लिए 90.11 हेक्टेयर निजी भ्ूामि अधिग्रहित की गई। जिसमें से 52.40 हेक्टेयर भूमि आदिवासियों से ली गई। अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जिला प्रशासन ने किया था। जमीन अधिग्रहण के समय कंपनी ने जिला कलेक्टर के साथ जो अनुबंध किया था, उसमें शर्त यह थी कि कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिनमें प्रभावित किसान परिवार भी शामिल होंगे, जिनसे जमीन अधिग्रहित की गई है। लेकिन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने जनवरी में विधानसभा में जो जानकारी दी थी, उसमें बताया कि मनावर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कंपनी ने सिर्फ 7 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News