तेज़ाब फेंकने की धमकी देकर ऐंठे हज़ारों रुपए, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। टीटी नगर इलाके में नौंवी की छात्र के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी हजारों रूपए की नकदी ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी के खौफ में पीडि़ता ने सहेली से उधार लेकर कई बार में आरोपी को 23 हजार रूपए की नकदी दे दी। आरोपी जब लगातार पीडि़ता पर दबाव बनाकर रकम लेता रहा तो लड़की ने परिजनों को उसकी करतूतों की जानकारी दी। तब रिश्तेदार उसे थाने लेकर पहुंचे और बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।

पुलिस के मुताबिक  राहुल नगर में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी शासकीय स्कूल में कक्षा नौंवी की छात्र है। 13 अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका बैग टकराने से एक युवक की बाइक नीचे गिर गई। आरोपी युवक ने छात्रा को धमकाते हुए दस हजार रुपए की मांग की और नहीं देने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। दहशत में आई छात्रा ने अपनी सहेली से उधार लेकर उसे छह हजार रुपए दे दिए। 9 सितंबर को छात्र को स्कूल जाते समय आरोपी युवक ने फिर धमकाते हुए पैसों की मांग की तो पीडि़ता ने अपने घर में रखे नौ हजार रुपए उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी युवक ने तीसरी बार धमकाते हुए उससे आठ हजार रुपए ले लिए। इसी तरह से आरोपी युवक छात्र को धमकाते हुए उससे 23 हजार रुपए वसूल चुका था। इसी बीच छात्र की मां ने घर में रखे पैसे को लेकर पूछताछ की तो पीडि़ता ने पूरा घटनाक्रम बताया। कल अपनी परिवार के साथ थाने पहुंची लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। उसकी पहचान अजय के रूप में हुई है, और वह ब्यूटी पॉर्लर में काम करता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News