CM की घोषणा के बाद बोले कमलनाथ, ‘यह पद मेरे लिए मील का पत्थर’, सिंधिया का किया धन्यवाद

After-the-announcement-of-CM-says-Kamal-Nath

भोपाल|  मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे| कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ को अपना नेता चुना गया| सीएम बनाये जाने की घोषणा के बाद कमलनाथ ने कहा यह पद मेरे लिये मील का पत्थर है। इसी दिन 13 दिसम्बर को इंदिरा जी छिन्दवाड़ा आयी थी तब मुझे जनता को सौंपा था। कमलनाथ ने कहा मुझे विश्वास है मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा, जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगा| प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार|  उन्होंने कहा ज्योतिरदित्य सिंधिया का धनयवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया। इनके पिताजी के साथ मेने काम किया। इसलिए इनके समर्थन पर ख़ुशी। अगला समय चुनौती का है, हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे। शपथ के बारे कमलनाथ ने कहा कल राज्यपाल से 1030 बजे मिलकर बताएँगे| 

कमलनाथ ने कहा मुझे पद की कोई भूख नहीं। मेरी कोई माँग नहीं थी। मेने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया है। मेने संजय गांधी जी , इंदिरा जी , राजीव जी के साथ काम किया और अब राहुल गांधी के साथ काम कर रहा हू। बता दें कि यह अजब संयोग आज के दिन 13 दिसम्बर 1979 को इंदिरा गांधी ने अपने तीसरे बेटे के रुप में कमलनाथ को छिन्दवाडा की जनता को सौपा था| इसी तरीक को 13 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री घोषित किये गए हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News