एमपी में बीजेपी की हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरु, अब इन्होंने छोड़ा पद

After-the-defeat-of-BJP-in-MP

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद इस्‍तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह प्रदेशाध्‍यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को पत्र भेजकर इस्‍तीफा दिया, हालांकि अमित शाह ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया और उन्‍हें कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

दरअसल, बीजेपी नेता तपन भौमिक ने मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष पद से दिया। बीजेपी नेता तपन भौमिक 3 साल से पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष थे।बीजेपी की सरकार जाते ही तपन भौमिक ने अपना इस्तीफा पर्यटन विकास निगम के एमडी को सौंप दिया है।वही मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है।इस्तीफे के बाद रघुवंशी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। रघुवंशी ने कहा है कि कांग्रेस के कर्ज माफी वाली घोषणा के झांसे में किसान आ गए जिसके चलते बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ और हार का सामना करना पड़ा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News