ग्रामीण आजीविका मिशन के अफसरों पर यौन उत्पीडऩ के आरोप

भोपाल। मप्र राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के राजधानी स्थित मुख्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने दो अधिकारियों पर प्रताडि़त करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस में की है। लेकिन महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

24 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि 1 जून 2019 में भोपाल मुख्यालय में ज्वॉइन किया। इसके बाद से ही अधिकारी प्रताडि़त कर रहे हैं। एक अधिकारी ने फाइलों के बंडल को हवा में उछालते हुए युवती के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद युवती के साथ दोनों अधिकारी लगातार शोषण करते रहे। युवती ने मंगलवार को दोनों अधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीडऩ और दुव्र्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में आजीविका मिशन की एमडी एवं विभाग की प्रमुख सचिव ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News