लोधी के समर्थन में उतरे BJP विधायक, राज्यपाल से की फैसले को निरस्त करने की मांग

भोपाल।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य करने के बाद सियासत जमकर गर्माई हुई है। एक तरफ विधायक प्रहलाद लोधी ने हाईकोर्ट की शरण ली है वही दूसरी तरफ बीजेपी विधायकों का डेलिगेशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा । यहां बीजेपी ने राज्यपाल से लोधी के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

इस मौके पर बीजेपी ने रिप्रेजेंटेटिव एक्ट की धारा 191 का हवाला दिया ।वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि जो फैसला लिया गया है वह न्याय संगत नहीं है, इसीलिए राज्यपाल से मांग करेंगे की सचिवालय का लिया गया फैसला निरस्त किया जाए।यह निर्णय साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है, धारा 191 का दुरुपयोग है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ही स्वयं गलत प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष या सचिवालय इस पर कोई फैसला नहीं दे सकता।अंतिम फैसला राज्यपाल को ही लेना होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News