प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से वादाखिलाफी कर रही कमलनाथ सरकार : रजनीश अग्रवाल

BJP-leader-condemn-congress-government-step--

भोपाल। बिजली महंगी करने का राज्य सरकार का कदम प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के साथ वादाखिलाफी है। चुनाव के पहले जिस कांग्रेस पार्टी ने बिजली का बिल हॉफ करने का वादा किया था, उसी की सरकार अब बिजली के बिल को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपयोग के लिए दी जाने वाली बिजली की कीमत 5 फीसदी बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के लोगों से बिजली का बिल हॉफ किए जाने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपने इस वादे से मुकर रही है। सबसे पहले तो राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की संबल योजना को पलीता लगाया, जिसमें बीपीएल परिवारों को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। उसके बाद अब सरकार बिजली महंगी करने जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कुप्रबंध के चलते प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। कभी भी बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ बिजली महंगी करके प्रदेश के लोगों के जख्मों पर नमक लगाने का काम कर रही है। रजनीश अग्रवाल ने चेतावनी दी कि राज्य सरकार बिजली व्यवस्था के प्रबंधन में अपने असफल रहने का खामियाजा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से वसूलने की कोशिश न करे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News