शिवराज के लोकसभा चुनाव लड़ने पर भाजपा के दिग्गज नेता को एतराज

BJP-leader-objection-TO-contested-Shivraj's-loksabha-election-in-mp

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं मे बयानबाजी का दौरा तेजी से चल रहा है। नेता अपने ही पार्टी पर हमला बोलने से नही चूक रहे है। खास करके विधानसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी में ज्यादा अंतरकलह मची हुई है। 29 सीटों पर जीत का दावा करने वाले पार्टी के अंदरखानों में सबकुछ ठीक नही चल रहा है।  बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है। शर्मा ने शिवराज के लोकसभा चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई है। शर्मा का कहना है हर जगह शिवराज ही चुनाव लड़े यह प्रवृत्ति ठीक नहीं ।

दरअसल,  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का नाम विदिशा लोकसभा सीट से चर्चा में चल रहा है। वर्तमान में यहां से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद है औऱ बीते दिनों ही उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही शिवराज का नाम दौड़ में शामिल हो गया है। हालांकि कई अन्य नेताओं द्वारा भी यहां से दावेदारी पेश की जा चुकी है। वही पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने का विरोध किया है। शर्मा का कहना है कि शिवराज अभी विधायक है । हर जगह शिवराज ही चुनाव लड़े यह प्रवृत्ति ठीक नहीं ।  यदि उन्हें पार्टी चुनाव लड़ने के लिए भी कहती है तो उन्हें मना कर देना चाहिए। उन्हें पार्टी से कहना चाहिए कि मैं लोगों को जिताउंगा अब मैं खुद नहीं लड़ूंगा।  इस सोच को उनको दिखाना चाहिए। ऐसा करके उन्हें कार्यकर्ताओं के सामने आदर्श सोच को प्रस्तुत करना चाहिए ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News