Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

महात्मा गांधी को पाकिस्तान का ‘राष्ट्रपिता’ बताने वाले अनिल सौमित्र बीजेपी से निलंबित

BJP-suspended--Anil-Saumitra-for-gave-statement-on-mahatma-gandhi

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के बयानबाजी ने बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा रखी है| नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी से सियासत गरमाई हुई है| इस बीच साध्वी प्रज्ञा द्वारा नाथूराम गोड़से के बाद एमपी बीजेपी प्रवक्ता अनिल सौमित्र द्वारा महात्मा गांधी पर सोशल मीडिआ पर विवादित टिप्पणी की है।उन्होंने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया है, जिसके बाद राजनीति में बवाल मच गया है।वही पार्टी ने सौमित्र की इस टिप्पणी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है औऱ उन्हें बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि कार्रवाई होने के बावजूद अबतक सौमित्र ने यह पोस्ट अपने फेसबुक से नही हटाई है।

दरअसल, भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान के एक दिन बाद ही अब एमपी बीजेपी प्रवक्ता और मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी। सौमित्र ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया। साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत में उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक। हालांकि बीजेपी नेता ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह भी कहा कि ये उनके निजी विचार हैं और इनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। सौमित्र के इस पोस्ट के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर‍ दिया है और सभी पदों से मुक्त कर दिया है| । प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने यह कार्रवाई की है और सौमित्र से सात दिनो में जवाब मांगा है। वही जवाब ना देने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News