कांंग्रेस के ‘वचन’ को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी भाजपा

BJP-will-make-issue-of-promise'-of-Congress-in-Lok-Sabha-election

भोपाल। 15  साल तक सरकार चलाने के बाद भाजपा अब विपक्ष की भूमिका में आ गई है। भाजपा ने कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ही वचन पत्र को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से पहली चर्चा में ही कांग्रेस के वचन पत्र को भुनाना शुरू कर दिया था, मुख्यमंत्री ने कहा था कि 10 दिन के भीतर किसानों की कर्जमाफी का वचन पूरा करे कांग्रेस। कांग्रेस ने वचन पत्र में कई बिंदुओं को शामिल किया है, जो उन्हें समय सीमा में पूरा करना है। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले वचन पत्र को ही मुद्दा बनाएगी। सरकार बनने के अगले एक महीने तक भाजपा शांत रहेगी, इसके बाद जनवरी से वचन पत्र के मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ तल्ख अभियान छेड़ेगी। 

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी बेशक शिवराज सिंह चौहान ने ले ली है, लेकिन पार्टी हाईकमान हार का ठीकरा प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गजों के सिर फोडऩे की तैयारी में है। क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी मप्र भाजपा के अलग-अलग नेताओं को सौंप दी थी। इसके बावजूद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में शनिवार को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें मप्र के चुनाव नतीजों पर भी मंथन किया गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News