भोपाल: 2510 मतदान केंद्रों पर 21 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

Bhopal--More-than-21-lakh-voters-will-vote-for-2510-polling-booths

 भोपाल। प्रदेश में 12 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार थम गया| चुनावी आयोग ने मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली है| राजधानी भोपाल की बात करे तो सुरक्षा हेतु केंद्रीय बल की 09 कंपनी एवं आरएएफ की 04 कंपनियां, जिला पुलिस बल, होमगार्ड एवं एसपीओ समेत करीब 9 हजार अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे सुरक्षा में तैनात| 

भोपाल संसदीय क्षेत्र में भोपाल की सात विधानसभा तथा सीहोर जिले की एक विधानसभा मिलाकर कुल आठ विधानसभा क्षेत्र हैं…. भोपाल संसदीय क्षेत्र मंं कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 41 हजार 88 है । इसमें पुरूष मतदाता 11 लाख 20 हजार 108, महिला मतदाता 10 लाख 20 हजार 790 तथा 190 अन्य मतदाता हैं । इन मतदाताओं में 8 हजार 212 दिव्यांग मतदाता हैं ।  भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल 2510 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें भोपाल जिले की सात विधानसभा में 2253 तथा सीहोर विधानसभा में 257 मतदान केन्द्र हैं …… संसदीय क्षेत्र में 506 क्रिटिकल और 59 वल्लरनेबल मतदान केन्द्र तथा 50 वल्लरनेबल लोकेशन चिन्हित कर विशेष इंतजाम किये गये है …. 228 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग, 237 मतदान केन्द्रों में ऑनलाईन सीसीटीवी तथा 72 मतदान केन्द्रों में वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की गई है…. बता दें कि भोपाल जिले की सातों विधानसभा में कुल 70 क्यूलेस मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिसमें से 24 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 13 पिंक बूथ बनाए गए हैं….. दिव्यांग मतदाताओं के लिए ओला कैब के सहयोग से यातायात की निशुल्क व्यवस्था की गई है जो कि दिव्यांग मतदाताओं को घर से लेकर आयेंगे और मतदान के बाद घर तक वापस छोड़कर आयेंगे ईव्हीएम के परिवहन में लगे वाहनों में आयोग के निर्देशानुसार जीपीएस लगाये गये हैं…इसी के ही साथ मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके सें सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं….. जिले की सीमा पर 17 नाकों को सील कर दिया गया है….. अन्य शहर से आने-वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की संवेदनशीलता से गहन चैकिंग की जा रही है


About Author
Avatar

Mp Breaking News