विकासकार्यों पर ब्रेक, बजट पास होने के बाद भी विभाग खाली हाथ

Bhopal-Supply-budget-passed-but-no-fund-released-to-department

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नई सरकार ने पहले शीतकालीन सत्र में 22 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया था। इसी के साथ 10 जनवरी को विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था। अनुपूरक बजट पास हुए अब दस दिन हो गए हैं लेकिन विभागों को फंड अबतक जारी नहीं हुआ है। विभागों में फंड आवंटित नहीं होने से काम की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। अफसरों का कहना है फंड जारी होने के बाद सरकार के फैसलों पर अमल होगा। फिलहाल फंड का इंतेजार है। 

सामान्य तौर पर अनुपूरक बजट पास होने के बाद विभागों को फंड आवंटित कर दिया जाता है। जिन विभागों को अनुपूरक बजट में फंड आवंटित कर दिया गया है वह भी वित्त विभाग पर फंड जारी करने का दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट पास तो हो गया है लेकिन सरकार का खजाना फिलहाल खाली है जिस कारण विभागों को फंड के आवंटन में देरी हो रही है। विभागों को बड़ी मात्रा में धनराशि आवंटित की जानी है, लेकिन सरकारी खजाने खाली है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News