कैबिनेट बैठक: MP में बनेगा ‘कर्मचारी आयोग’, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट के अहम् बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए| बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है| प्रदेश में डाक्टरों को अब एक साल तक गांव में समय बिताना होगा, वहीं मध्यप्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों का एक कर्मचारी आयोग बनाया जाएगा। वहीं राज्य योजना आयोग के नए स्वरूप को भी मंजूरी दी गई। 

बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी| कोका कोला कंपनी को बाबई के मोहासा में जमीन की राशि जमा करने पर लगाए गए ब्याज से करीब 90 लाख रुपए की छूट दी गई है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश के लिए निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र के बाहर 30 बिस्तर तक के अस्पताल बनाने में निवेश करने पर जमीन रियायती दर पर दी जाएगी। 100 बिस्तरों की अनिवार्यता के कारण बड़ी निवेश राशि की जरुरत पड़ती थी, जिस कारण कई निवेशक चाहकर भी इस क्षेत्र में भागीदारी नहीं निभा सकते थे। इस कारण ही 100 बिस्तारों की अनिवार्यता को समाप्त कर 30 बिस्तरों का किया गया है|  जिससे कि अस्पतालों के लिये निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा मिलेगा और छोटे निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News