यूरिया के लिए धरने पर बैठे BJP विधायक पर मामला दर्ज, शिवराज बोले ‘खाद दो या गिरफ्तार करो’

भोपाल| मध्य प्रदेश में यूरिया को लेकर जहां किसान परेशान हैं, वहीं यूरिया को लेकर सियासत भी गर्म है| प्रदेश सागर जिले में मंगलवार को गोदाम से खाद नहीं मिलने पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा। इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई है, एक राहगीर की शिकायत पर मकरोनिया पुलिस ने विधायक व 10 अन्य के खिलाफ उपद्रव करने एवं किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को घेरा है और विरोध करता करते हुए कहा प्रशासन विधायक को गिरफ़्तार करे, मैं उनके साथ गिरफ्तारी देने आऊँगा| 

दरअसल, प्रदेश भर में इस समय खाद नहीं मिलने से किसान नाराज है| यूरिया के लिए किसानों को खेती छोड़ सुबह से शाम तक वितरण केंद्रों पर घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई स्थानों पर पुलिस के साए में यूरिया बंट रहा है। वहीं कई जगह हालात बिगड़ रहे हैं और सड़कों पर किसानों की नाराजगी देखनी पड़ रही है| सागर में राज्य विपणन संघ मकरोनिया के गोदाम पर यूरिया खाद लेने आए किसानों ने यूरिया न मिलने व अव्यवस्थाओं के चलते मंगलवार को जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी यहां पहुंच गए और किसानों की समस्याएं सुनकर उनके साथ धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान रास्ता रोके जाने से नाराज एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ थाने में एफआईआर करवा दी।  गनेश पटेल पिता मुन्नाा पटेल 32 निवासी गंभीरिया मकरोनिया वहां से निकले जिन्होंने विधायक प्रदीप लारिया, बाबूलाल अहिरवार सहित अन्य 10 लोगों द्वारा गलत तरीके से रोकने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य 10 लोगों पर मकरोनिया थाने में धारा 147 (उपद्रव करने) व धारा 342 ( किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने) का मामला दर्ज किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News