लोधी की सदस्यता पर अब भी असमंजस! जल्द फैसला ले सकते हैं स्पीकर

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसम्बर से शुरू होना है| वहीं सबकी नजर पवई विधायक प्रह्लाद लोधी को लेकर विधानसभा के फैसले पर टिकी है| सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी अब तक यह लोधी की सदस्यता बहाली नहीं की गई है|  प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाली को लेकर स्पीकर एनपी प्रजापति इस हफ्ते निर्णय ले सकते हैं। हालांकि शनिवार तक विधानसभा सचिवालय को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अधिकृत जानकारी नहीं थी। भाजपा विधायक दल लोधी की सदस्यता बहाली को लेकर आज-कल में स्पीकर से मुलाकात कर सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते मप्र हाईकोर्ट द्वारा निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने के लिए लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद लोधी की सदस्यता बहाल होने की संभावना बढ़ गई है। अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले लोधी की सदस्यता बहाल हो सकती है। विधानसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि लोधी मामले में अभी भी विशेषज्ञों से सलाह मांगी जा रही है। क्योंकि मप्र हाईकोर्ट ने लोधी की सजा को माफ नहीं किया है, बल्कि निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई है। ऐसे में लोधी की सदस्यता बहाल की जाना जरूरी है या नहीं। हालांकि स्पीकर एनजी प्रजापति ने कहा है कि वे इस मामले में उचित समय पर उचित फैसला लेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News