दिल्ली में जमे विधायकों को भोपाल लौटने के आदेश, सिंधिया ने समझाया

Congress-MLA-who-believed-in-Scindia's-explanation-will-return-to-Bhopal-all-from-delhi-

भोपाल| कमलनाथ को मुख्यमंत्री घोषित किये जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर शुरू हुई प्रेसर पॉलिटिक्स का अंत हो गया है| कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को डिप्टी सीएम या प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली में डेरा डालने वाले विधायक सिंधिया की समझाइश के बाद मान गए हैं| सिंधिया ने सभी विधायकों को भोपाल जाकर शपथ समारोह में शामिल होने के आदेश दिए है, विधायक अपनी जिद पर अड़े थे और रविवार दोपहर 12 बजे तक उन्होंने अपनी मांग पर फैसला करने की बात कही तो ऐसा नहीं होने पर हाईकमान से मुलाकात कर अपनी मांग रखने की बात कही थी| जिसके बाद सिंधिया ने इन नेताओं को घर में बुलाकर समझाइश दी और सभी विधायक मान गए| 

दरअसल, शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थक विधायकों ने दिल्ली स्थित निवास पर डेरा डाल दिया था। डेढ़ दर्जन से ज्यादा विधायक ये मांग कर रहे थे कि सिंधिया को डिप्टी सीएम बनाने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए। ऐसा ना होने की स्थिति में इन सभी विधायकों ने धमकी दी है कि वे राज्यपाल आनंदीबेन को अपने हस्ताक्षर युक्त कागज फैक्स करेंगे जिसमें कमलनाथ सरकार को समर्थन न देने की बात होगी। विधायकों की इस धमकी के बाद राजनीति में हड़कंप मच गया| क्यूंकि कांग्रेस के पास निर्दलीयों और अन्य के समर्थन से बहुमत मिला है, ऐसी स्तिथि में कांग्रेस संकट में आ सकती थी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News