MP: मंत्रियों के विभागों पर दिग्गजों के बीच फंसा पेंच, विरोधी तेवर ने भी बढ़ाई टेंशन

Congress-could-not-divide-departments-to-ministers-after-three-days-in-madhya-pradesh-

भोपाल। प्रदेश में 15 साल के वनवास को खत्म कर सरकार बनाने में सफल हुई कांग्रेस के लिए राह आसान नहीं है| गुटबाजी हर फैसले में आड़े आ रही है| चुनाव से पहले टिकट वितरण, इसके बाद मुख्यमंत्री का नाम का चयन, फिर मंत्रिमंडल तय करने में काफी माथापच्ची हुई| लेकिन अब मंत्रियों के विभाग बंटवारे में भी पेंच फंस गया है| दिग्गज नेताओं के बीच खींचतान के कारण शपथ ग्रहण के 72 घंटे बाद भी कांग्रेस सरकार मंत्रियों के विभाग फाइनल नहीं कर पाई है। स्थिति यह तक बन गई है कि नेता इसे दिल्ली लेकर पहुंच गए हैं और वहां से भी हस्तक्षेप करा रहे हैं। कमलनाथ ने रणनीति के तहत सूची दिल्ली भेजी है इस पर दिल्ली से फैसला होगा, जिससे कोई विरोध नहीं कर पायेगा| वहीं सपा बसपा और निर्दलीय विधायकों के भी विरोध के स्वरों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है| 

गृह, वित्त, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन समेत कुछ बड़े विभागों पर पेंच फंसा हुआ है| पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुटीय संतुलन बनाने के लिए दो दिन से कवायद कर रहे हैं, लेकिन ये तीनों दिग्गज ही अपने-अपने समर्थकों को बड़े और भारी-भरकम विभाग दिलाने की कोशिश में जुटे रहे। कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के विभाग बंटवारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन विभागों को दिग्गज अपने समर्थक मंत्रियों को दिलाना चाह रहे हैं वे मुख्य रूप से वित्त, गृह, परिवहन, आबकारी, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, सहकारिता, पीडब्ल्यूडी और महिला बाल विकास हैं। अगर स्तिथि नहीं सम्भली तो सीएम कमलनाथ वित्त या गृह विभाग अपने पास भी रख सकते हैं|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News