झाबुआ उपचुनाव पर टिकी कांग्रेस की नजर, जीत के लिए बनाया ये स्पेशल प्लान

Congress-eyes-Jhabua-assembly-seat-in-Madhya-Pradesh

भोपाल। लोकसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की पूरी नजर झाबुआ उपचुनाव पर है। कांग्रेस हर हाल में इस सीट को हथियाने की फिराक है। अगर कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो वह मील का पत्थर साबित होगी। खबर है कि कांग्रेस छिंदवाड़ा मॉडल पर यह उपचुनाव लड़ेगी।इसके लिए  सीएम  कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में की गई चुनावी तैयारियों को झाबुआ में भी अप्लाई करने और हर बूथ पर 2 से 3 कार्यकर्ता और 10 से 12 बूथ पर क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्ति करने को कहा है।वही सीएम ने दावेदारी को लेकर उपजे विवाद को थामने के लिए सभी को एकजुट होकर उपचुनाव में जीत के लिए जुटने को कहा है। 

दरअसल, बुधवार को सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री के साथ उपचुनाव के संबंध मे बैठक की। बैठक में कमलनाथ ने सड़क निर्माण, स्कूलों के उन्नयन और पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रस्ताव देने को कहा है।  माना जा रहा है कि इससे अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी। इसी कड़ी में घोषणाएं भी की जा रही है। साथ ही कमलनाथ ने बैठक में सभी से राय जाननी चाही कि किसको चुनाव लडवाया जाए और कौन जीत सकता है?  जीतने के लिए क्या मदद की जरूरत है?  विधानसभा व लोकसभा चुनाव के हार की काली छाया से यह चुनाव दूर रहेगा? इस दौरान विधायक अपनी-अपनी राय मुख्यमंत्री के सामने रखते रहे। वहीं बैठक में शामिल झाबुआ जिले के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी चयन का फैसला सीएम कमलनाथ पर छोड़ दिया है।वही सीएम ने दावेदारी को लेकर उपजे विवाद को थामने के लिए सभी को एकजुट होकर उपचुनाव में जीत के लिए जुटने को कहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News