एक्शन में कांग्रेस, भितरघातियों की हो रही पड़ताल, प्रत्याशियों से मांगी रिपोर्ट

Congress-in-action

भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल का वनवास खत्म कर सत्ता वापसी में कांग्रेस सफल रही है, लेकिन 140 सीटों का दावा करने वाली पार्टी बहुमत नहीं ला पाई और निर्दलीयों और अन्य के समर्थन से सरकार बनाना पड़ा| किनारे पर बैठी कांग्रेस को पांच साल सरकार चलना मुश्किल होगा क्यूंकि कांग्रेस सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है| इसके पीछे सबसे बड़ी वजह चुनाव में अपनों के नुकसान से हुआ है| अब कांग्रेस की अनुशासन समिति सक्रिय हो गई है और ऐसे लोगों की पड़ताल तेज हो गई है, जिन्होंने चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुँचाया है| पार्टी ने इस सम्बन्ध में सभी 229 प्रत्याशियों से रिपोर्ट मंगाई है, जल्द ही इस रिपोर्ट पर कार्रवाई हो सकती है| 

दरअसल, टिकट वितरण के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में जमकर घमासान हुआ और दल बदलने का दौर शुरू हो गया| इस बीच नाराज नेताओं में से कुछ मना लिया गया और कुछ अड़े रहे और चुनाव लड़े| दोनों ही पार्टियों ने दावा किया था कि वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे| लेकिन दोनों ही बहुमत हासिल नहीं कर पाए| हालाँकि सबसे अधिक सीटों के साथ कांग्रेस ने अन्य से समर्थन लेकर सरकार बना ली| लेकिन पार्टी उन नेताओं को छोड़ने के मूड में नहीं है जिन्होंने अंदर ही अंदर नुकसान पहुँचाया है| पीसीसी में भितरघातियों, बागियों और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की शिकायतें पहुंच रही है| वहीं पार्टी में इस बात पर भी मंथन चल रहा है कि 140 सीटों पर दावा करने वाली पार्टी बहुमत भी नहीं ला पाई| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News