मोदी से महदेले की मांग- राज्यपाल बनाएं या राज्यसभा भेजें

Demand-for-Mehdele-from-Modi---to-be-made-Governor-or-Rajya-Sabha

भोपाल। विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद से ही अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने एक बार फिर अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं| उनका कहना है कि वे पार्टी से नाराज नही है और ना ही वे बगावत करेंगी। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से पद देने की मांग जरुर की है। उन्होंने कहा है कि मुझे राज्यपाल  बनाया जाए या फिर राज्यसभा भेजा जाए। महदेले ने लोकसभा टिकट की भी मांग की है। मेहदेले की इस मांग के बाद बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान महदेले ने कहा कि मैं पार्टी से नाराज नही हूं और ना ही दूसरे नेताओं की तरह बगावत करुंगी। मैने पीएम मोदी से लोकसभा चुनाव में दमोह और खजुराहो से टिकट देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि या तो वे मुझे मध्यप्रदेश का राज्यपाल बना दे या फिर राज्यसभा भेज दे। वही उन्होंने वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा  कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था । जैसे कुसमारिया ने किया वैसे मैं बिलकुल नही करुंगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News