साध्वी प्रज्ञा को EC से मिली बड़ी राहत, उम्मीदवारी पर नहीं लगेगी रोक

EC-reject-tehseen-poonawala-demand-of-canceling-nomination-of-sadhvi--

भोपाल। देश भर में भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबले को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन साध्वी प्रज्ञा के लिए मालेगांव ब्लास्ट मामला परेशानी बना हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता के भाई ने चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी पर रोक लगाने की अपील की थी। लेकिन ईसी ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 

दरअसल, कांग्रेस नेता के भाई कहसीन पूनावाला ने बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने उनका मांग को खारिज करते हुए ककहा कि कानून के तहत साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। तहसीन की शिकायत पर गौर करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि वह अभी तक किसी भी मामले में दोषी करार नहीं दी गईं है इसलिए उनकी उम्मीदवारी पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। आयोग ने कहा कि दोषी साबित होने पर ही उम्मीदवारी पर रोक लगाने का प्रावधान है। आरोपी होने पर चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई जी सकती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News