आचार संहिता हटते ही आंदोलन पर उतरेंगे कर्मचारी संगठन

Employees'-organization-will-protest-again-in-the-madhya-pradesh-

भोपाल। प्रदेश में कर्मचारियों से तमाम वादे करके सरकार में आई कांग्रेस सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठन लामबंद होने की तैयारी में हैं। राजधानी में चुनाव नतीजे के अगले ही दिन 24 मई से दोबारा कर्मचारी आंदोलन की शुरुआत होगी। इस बार मुख्य मुद्दा सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किश्त नहीं मिलना होगा। 

कर्मचारियों को किश्त मई महीने की पहली तारीख को मिलनी थी, जो अभी तक नहीं मिली है। इसके अलावा अग्रवाल वेतन आयोग की अनुशंसा, संविदाकर्मियों को नियमित करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम बदलने वाली मांगें भी प्रमुख होंगी। साथ ही कर्मचारियों के खाते में बढ़े हुए डीए की राशि जमा नहीं हुई है। यह भी मांग में शामिल होगी। इन आंदोलनों को लेकर अभी से कर्मचारी संगठन रणनीति बना रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News