Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

गोबर से बने खाद की ब्रांडिंग कर रहे पूर्व सीएम शिवराज

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रुख अब खेती की तरफ नजर आ रहा है| हाल ही में शिवराज खेत में ट्रैक्टर से गेहूं की बोवनी करते नजर आये थे| अब शिवराज गाय के गोबर से बने ‘स्फूर्ति’ नाम के खाद की ब्रांडिंग कर रहे हैं| उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है कि गोबर को व्यर्थ न जाने दें, इसकी खाद बनाकर खेती में उपयोग करें| 

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खेतों में जैविक खाद के उपयोग का महत्त्व समझते हुए अपील की है| उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा “हम अपनी गायों के गोबर से ‘स्फूर्ति’ के नाम से खाद तैयार करते हैं। यह खाद ज़मीन के लिए अमृत है! मैं सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूँ कि अपने घर के गोबर को व्यर्थ न जाने दें, इसकी खाद बनाकर खेती में उपयोग करें, धरती माता के स्वास्थ्य को बेहतर करें व उत्तम फसलों का उत्पादन करें”|  

About Author
Avatar

Mp Breaking News