बिजली, पानी पर बढ़ेगी सरकार की मुश्किलें, बड़े आंदोलन की तैयारी में भाजपा

Government's-problems-will-increase-on-electricity-and-water-bjp-will-protest-

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर बिजली संकट के हालात बन रहे हैं। साथ ही जल संकट भी गहराता जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में जल आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली कटौती एवं जल संकट को लेकर भाजपा ने सरकार पर असक्षम होने के आरोप लगाए हैं। जल्द ही भाजपा बिजली, पानी एवं किसानों के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी मेंं है। 

प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते भी जल संकट के हालात बने थे, लेकिन इसको लेकर विपक्ष ने आंदोलन नहीं किए। सोमवार को राजधानी के कोलार क्षेत्र में जल समस्या के विरोध में लोगों का सड़क जाम करना, सरकार के खिलाफ आंदेालन की शुरूआत है। सड़क पर आंदोलन करने वालों को स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा का भी समर्थन रहा। शर्मा के अनुसार उन्होंने क्षेत्र की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब भी नहीं दिया है। भाजपा संगठन सूत्र बताते हैं कि सरकार प्रदेश में सरप्लस बिजली होने का दावा कर रही है, लेकिन कटौती लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली आपूर्ति करना सरकार के हाथ में है। अब दोनों समस्याओं को लेकर भाजपा एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। इसको लेकर अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश स्तर पर बैठक होना है। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News