मप्र में एक और वादा पूरा करेगी सरकार, विधान परिषद के गठन की कवायद शुरू

Government-will-complete-one-more-promise-in-MP-preparation-for-the-legislative-council-

भोपाल। मप्र की कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र का एक बड़ा वायदा पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ गई है। मप्र में विधान परिषद के गठन की औपचारिक कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले विधान परिषद के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। यह भी संभावना है कि फरवरी माह में विधानसभा सत्र में यह प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया जाए। 

कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में विधान परिषद के गठन की बात कही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश और उड़ीसा से विधान परिषद के गठन के संबंध में इसी सप्ताह रिपोर्ट बुला ली जाएगी। वित्त विभाग को इस संबंध में वित्तीय प्रावधान के आंकलन के निर्देश दे दिए गए हैं। वित्त विभाग और दोनों राज्यों की रिपोर्ट आते ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में रख दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सफलता पूर्वक चल रही है जबकि उड़ीसा में विधान परिषद के गठन की कवायद चल रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News