Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

खुलासा : राजधानी में चल रहे हाईटेक जुआ खाना, डिवाइस से लगाई जाती है चपत

High-tech-gambling-center-run-in-the-bhopal--fraud-by-the-device-

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए हाईटेक जुआ खाना के संचालक नईम ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके आलावा जुआरियों को चपत लगाने वाली दो और डिवाइस पुराने शहर के दो जुए खानो में मौजूद है। जिसकी मदद से हर रोज़ जुआरियों को लाखों रूपए की चपत लगाने का काम किया जा रहा है। पुलिस इस जानकारी की तजदीक की कर रही है। जानकारी पुख्ता होने के बाद में नईम ने जिन जुआरियों के नाम बताए हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया के मुताबिक सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट के पास कुछ लोग जुए की फ ड़ जमाकर बैठे हुए हैं। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे नईम, सलीम, हाजी कुरैशी, शहनवाज, संजय, गुड्ड, मुख्तार, नवेद, मोहम्मद अली, जहीर कुरैशी, राजेश मालवीय और सामीर को दबोच लिया। यह सभी जहांगीराबाद और ऐशबाग इलाके के रहने वाले हैं। उनके पास 35 हजार रुपए नकद और ताश पत्तों की कई गड्डियां जब्त की गईं। पुलिस ने जब घटनास्थल पर मिले एक मोबाइल को चलाने का प्रयास किया तो वह नहीं चला। शंका होने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो जुआ खिलवाने वाले उपयोग करते हैं। बरामद हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हूबहू स्मार्ट फ ोन जैसी दिखती है। इसकी खास बात यह है कि यह प्रत्येक ताश पत्ते को बारकोड की सहायता से सर्च कर लेती थी। मौके से करीब एक दर्जन ताश पत्तों की गड्डियां मिली, जिन पर बारकोड लगा हुआ था। इसी के सहारे डिवाइस पत्ते की जानकारी देती है। ताश के इन पत्तों को मोबाइलनुमा फ ोन पर देखा जा सकता है। अगर पत्ते देखने मुमकिन नहीं हो तो डिवाइस के एक इंस्ट्रूमेंट्स को कान के अंदर डालकर सुना भी जा सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News