IBC-24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 : 7 अगस्त को सम्मानित होंगी मप्र की प्रतिभाशाली बेटियां

IBC-24-Swarnasharada-Scholarship-2019--talented-daughters-of-MP-to-be-honored-on-7th-August

भोपाल| मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 द्वारा ‘स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप’ 2019 का आयोजन 7 अगस्त को राजधानी भोपाल में किया जाएगा| बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे इस कार्यकर्ता में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं की परीक्षा में अपने-अपने जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य की टॉपर छात्रा को 1 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र के अलावा राज्य के टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी ।  

IBC24 न्यूज़ चैनल अपने संकल्प को दोहराते हुए लगातार पांचवें साल प्रतिभावान छात्राओं को बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप देने जा रहा है । इस छात्रवृत्ति का नाम है- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप । यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने का माध्यम है, जो देश और दुनिया को दिशा और् नेतृत्व देने के शिक्षा के माध्यम से कठोर संघर्ष कर मुकाम बनाने के लिए प्रयासरत है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News