कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन आज, दो दर्जन से ज्यादा मंत्री लेंगे शपथ

Kamal-Nath-Cabinet-will-constitute-on-25th--two-dozen-ministers-will-take-oath

भोपाल|  मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस के लिए 25 दिसम्बर का दिन ऐतिहासिक होने वाला है| इस दिन कमलनाथ मंत्रिमंडल के दो दर्जन मंत्री शपथ लेंगे| राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह तीन बजे से होगा। जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं|  वहीं मानती बाने वाले नेता और समर्थकों का भोपाल में जमावड़ा लग चुका है| वहीं दिल्ली में पांच दिन तक मंथन के बाद नामों पर मुहर लग चुकी है, लेकिन नामों को लेकर खुलासा नहीं किया गया है| 

गुरूवार शाम को दिल्ली पहुंचे सीएम कमलनाथ ने वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से कई बार मुलाकात की | सोमवार को भी दिन भर बैठकों के बाद रात तक बैठकें चलती रही| जिस पर अंतिम मंथन हुआ है| क्षेत्रीय संतुलन और सभी क्षत्रपों के समर्थकों को मौक़ा दिया जाएगा|  सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे का दबदबा होगा| कमलनाथ के बाद सिंधिया समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में सबसे ज़्यादा जगह मिल सकती है| इसके अलावा मालवा-निमाड़ को तरजीह दी जाएगी उसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग के विधायक शामिल होंगे| मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी दिल्ली में ही हैं| सुबह तक वह भोपाल लौटेंगे| इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से बैठक की और अंतिम मंथन किया, इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं सहित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, राज्य के प्रभारी दीपक बावरिया, और दिग्विजय सिंह मौजूद रहे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News