‘शिव ‘राज’ मे कमलनाथ का पातालकोट बिकने का आरोप

Kamal-Nath-accused-of-selling-'patalkkot'-in-shivraj-sarkar

भोपाल।  मध्य प्रदेश में सत्ता बदलते ही पिछली सरकार में हुई धांधलियों की परतें खुलने लगी है, कुछ गड़बड़ियां जांच के दायरे में है तो कुछ की छानबीन सरकार कराने की तैयारी कर रही है| इस बीच एक और कारनामा सामने आया है| एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिवराज सरकार में पर्यटकों के लिए ख़ास स्थलों में से एक छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट का ऊपरी गांव बीजाढाना दिल्ली की एक कंपनी को 20  साल के लिए 11  लाख में लीज पर दे दिया गया है। यह वही पॉइंट है जहां से पातालकोट की गहराई को देखा जा सकता है| हालाँकि नई सरकार को इसकी भनक लग गई है, जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बताते चले कि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में आता है।

दरअसल, पातालकोट के ऊपरी गांव बीजाढाना (रातेड़ पाइंट) की 7.216 हेक्टेयर भूमि २००९ में झमीलाल, इंदरशा, गोविंद, मंदर, गोरखशा, गोरखलाल और अन्य आदिवासियों के नाम थी। पहले तो सरकार ने पर्यटन विकास के लिए इसे अधिगृहीत कर उन्हें बेदखल कर दिया जबकी नियम के अनुसार इसका सीधा सौदा नही किया जा सकता। इसके बाद राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस जमीन को विकसित कर सितंबर 2017 में इसे दिल्ली की फर्म यूरेका केम्पआउट्स प्राइवेट लिमिटेड को बीस साल के लिए 11  लाख में इसे लीज पर दे दिया। उससे एक लाख 10 हजार रुपए प्रति वर्ष लीज रेंट देने का करार किया गया। कंपनी को एडवेंचर्स क्षेत्र विकसित करने के लिए 18 माह का समय दिया है।जबकी पर्यटकों के लिए सड़क, बिजली, पानी, बाउंड्रीवॉल और प्लेटफार्म जैसी सुविधाएं पहले ही सरकार ने मुहैया करा करा रखी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News